Home फिल्म जगत फिर साथ नज़र आएगी दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी…

फिर साथ नज़र आएगी दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी…

12
0
SHARE

बॉलीवुड की हॉट जोड़ियों में से एक टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक बार फिर साथ दिखाई देने वाले हैं. ये जोड़ी रील लाइफ और रीयल लाइफ दोनों में ही काफी पसंद की जा ती है. अब ये दोनों एक विज्ञापन में साथ दिखाई देंगे. इन दोनों ने विज्ञापन के लिए साथ में एक वीडियो भी शूट की है.

पेप्सी के 2019 ‘हर घूंट में स्वैग’ अभियान के हिस्से के रूप में इस एंथम में स्टार रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे और इसे अहमद खान द्वारा कोरियाग्राफ किया गया है.

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “यह गाना बेहद ही सरल, खुशदिल और राहत देने वाला है. डांस स्टैप, संगीत, रंग और कपड़ों ने मिलकर गाने में चार चांद लगा दिए हैं. मैं ईमानदारी से कह सकती हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में एक गाने की शूटिंग में इतना मजा कभी नहीं किया.”उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि लोगों को इसे देखने में मजा आएगा, क्योंकि मुझे इसके लिए प्रस्तुति देने में मजा आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here