Home राष्ट्रीय राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का बड़ा बयान कहा-‘वह कभी...

राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का बड़ा बयान कहा-‘वह कभी PM नहीं बन पाएंगे…

9
0
SHARE

लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेनका गांधी ने कहा है कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि वह कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे. मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में अपने चुनावी दौरे पर ये बात कही है. मेनका को इस बार सुल्तानपुर से टिकट मिला है.

बता दें कि राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. सुल्तानपुर में अपने दौरे के आंठवे दिन मेनका गांधी ने राहुल गांधी के अलावा विपक्ष पर भी हमला बोला. मेनका गांधी ने मायावती पर आरोप लगाया कि वह पैसे लेकर टिकट देती हैं.

बता दें कि इससे पहले सुल्तानपुर पहुंची मेनका गांधी से जब पूछा गया कि क्या वह अमेठी में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी? तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी जहां से कहेगी मैं वहां चुनाव प्रचार करूंगी. गौरतलब है कि अमेठी से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है. पिछली बार भी बीजेपी ने यहां से उन्हें ही टिकट दिया था. लेकिन वह राहुल गांधी से हार गई थीं. इस बार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटों की अदला बदली कर दी है. बीजेपी ने मेनका गांधी को सुल्तानपुर और वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट दिया है. अभी मेनका पीलीभीत और वरुण सुल्तानपुर से सांसद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here