Home राष्ट्रीय BJP vs कांग्रेस- जानिए किसके घोषणापत्र में क्या है खास…

BJP vs कांग्रेस- जानिए किसके घोषणापत्र में क्या है खास…

8
0
SHARE

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी घोषणापत्र जारी कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता और पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्यों की उपस्थिति में पार्टी ने दिल्ली में घोषणापत्र का विमोचन किया. आइए नजर डालते हैं किस पार्टी के घोषणापत्र में क्या बेहतर है बीजेपी ने किसानों के मुद्दे पर घोषणापत्र में कहा है- ‘किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा और छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना होगी.’ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सीधे उनके खाते में प्रति वर्ष 6000 रुपये दिए जाएंगे

राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर बीजेपी ने ऐलान किहा है- ‘हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी. आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे. सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी. नए भारत की बुनियाद पर बीजेपी ने घोषणा की है- ‘सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा दिया जाएगा. 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क होगा. सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 2.0 द्वारा राज्यों को सहायता दी जाएगी.’ बीजेपी ने कहा है कि भारत वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश होगा. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना होगी

वहीं, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था- ‘वर्ष 2030 तक गरीबी का नामोनिशान मिटाने के लिये कांग्रेस न्यूनतम आय योजना की शुरुआत करेगी, भारत की 20 प्रतिशत सबसे गरीब आबादी को हर साल बहत्तर हजार रुपये (72,000) दिए जाएंगे. कांग्रेस का लक्ष्य होगा कि कोई भी ‘भारतीय परिवार पीछे न छूट जाए.

कांग्रेस ने टैक्स के मसले पर कहा था- ‘जीएसटी 2.0 युग सभी वस्तुओं एवं सेवाओं पर एक समान, सीमित और आदर्श मापदण्ड के अनुसार होगा. जीएसटी 2.0 नए व्यवसाय और रोजगार पैदा करते हुए विकास गति को बढ़ायेगा.’ साथ ही एम.एस.एम.ई. को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर नये संस्थानों (छोटे बैंकों) की स्थापना को प्रोत्साहित करेगी, ताकि एम.एस.एम.ई. को ऋण उपलब्ध करवाया जा सके. कांग्रेस ने आंतरिक सुरक्षा पर कहा था- कांग्रेस वायदा करती है कि वह सुरक्षा स्थिति पर सर्तक नजर रखेगी और भारत के हर नागरिक और आगंतुक को सुरक्षा की भावना प्रदान करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए, हर संभव प्रयास और उपाय करगी. वहीं विदेश नीति पर कहा था कि कांग्रेस दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद का कड़ा विरोध करती है और आतंकवादी गुटों, आतंकवादी घटनाओं और सीमापार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने का वायदा करती है.

कांग्रेस ने शहीदों को लेकर कहा था कि कांग्रेस शहीदों के परिवारों को मुआवजे की नीति तैयार करने और लागू करने का वचन देती है. इस नयी नीति
में पूर्ण वेतन और भत्ते शामिल होंगे, बच्चों की शिक्षा के लिए धन तथा शहीद परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और उपयुक्त मौद्रिक मुआवजा शामिल होगा.महिलाओं के मुद्दे पर कांग्रेस ने कहा था- कांग्रेस 17 वीं, लोकसभा के पहले सत्र में और साथ ही राज्य सभा में, संविधान संशोधन विधेयक पास करवाकर, लोकसभा और राज्य विधान सभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करगी, हम केन्द्र सरकार के सेवा नियमों में संशोधन करके केन्द्रीय नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here