सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों में व्यस्त चल रही हैं. वहीं कुछ और नई फिल्मों से भी जुड़ती जा रही हैं. साल 2018 के अंत में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ ‘जवानी जानेमन’ नाम की एक फिल्म में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा फिल्म ‘लव आजकल’ के सीक्वल में भी नज़र आने वाली हैं. पर बता दें, बाद में यह पता चला कि सारा अली खान ने कुछ कारणों के चलते इस फिल्म को साइन नहीं किया है और उनकी जगह अदाकारा पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला सैफ के साथ फिल्म में नजर आएंगी.
आपको बता दें, सैफ और सारा के फैंस ने जब ‘जवानी जानेमन’ की खबर पढ़ी थी तो उन्हें लगा था कि यह दोनों के लिए एकदम परफेक्ट फिल्म है लेकिन जब वहीं सारा ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया तो वो भी सोच में हैं कि क्या कारण है इसका. इस बारे में सैफ अली खान ने बताया, ‘आलिया इस रोल के लिए दम परफेक्ट है. मैं सारा के साथ भी काम करना पसंद करूंगा लेकिन हम इस प्रोजेक्ट के लिए एक ऐसी लड़की तलाश कर रहे थे, जिसने फिल्मों में काम न किया हो. अगर हम सारा को इसके लिए साइन करते तो उसे वो सारी फिल्में छोड़नी पड़ती जो वो कर रही है. मेरे अनुसार सारा जो काम कर रही है, वो उसके लिए एकदम सही है. उसका करियर अच्छा चल रहा है.’
फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की कहानी के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक 50 साल के कैसोनोवा की जिंदगी दिखाएगी, जिसे अचानक पता चलेगा कि उसकी एक जवान बेटी है. इस बारे में सैफ ने बताया है कि, ‘कहानी को लेकर जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, वो सभी बेबुनियाद हैं क्योंकि टीम अभी भी इसकी कहानी पर काम कर रही है. यह एक मॉडर्न फिल्म होगी, जिसके साथ दर्शक कनेक्ट कर पाएंगे.’