Home फिल्म जगत डॉन 3’ में शाहरुख को रिप्लेस करेंगे रणवीर सिंह…

डॉन 3’ में शाहरुख को रिप्लेस करेंगे रणवीर सिंह…

8
0
SHARE

 इंडस्ट्री में काफी वक्त से चर्चा है कि शाहरुख खान ‘डाॅन’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘डाॅन 3’ में नजर आएंगे। लेकिन अब कुछ रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है, जिस कारण अब निर्माताओं ने रणवीर सिंह को अप्रोच किया है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है। किंग खान की न सुनने के बाद निर्माताओं ने रणवीर से बात की है, जो अब ‘डॉन 3’ में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

संजय दत्त का मानना है कि सक्सेस अस्थायी है और अगर कुछ मायने रखता है तो वे है इंसान का व्यवहार। हाल ही में हुए एक इवेंट में दत्त ने इंडस्ट्री के बदलते हुए संबंध और समीकरण पर बात करते हुए कहा, ‘बदलाव तो निश्चित तौर पर ही आया है। हर चीज एडवांस्ड और कम्प्यूटराइज्ड हो गई है। हमारे दौर में हम भरोसे के दम पर काम करते थे जो आज के दौर में नहीं होता।’ संजय से जब पूछा गया कि क्या वे अपने पैरेंट्स की बायोपिक करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं बायोपिक करने के लिए तैयार हूं पर जरूरी नहीं कि वो मेरे पैरेंट्स की ही हो।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here