ऊना। नगर पंचयात टाहलीवाल के तहत एक निजी स्कूल में फीस व बस किराये सहित अन्य फंड राशि वसूलने को लेकर अभिभावकों के बीच उपजा विवाद सुलझ नहीं पाया है। स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के बीच हुई वार्ता में आपसी सहमति नहीं बन पाई है। जिसके चलते अभिभावक फीस सहित अन्य चार्ज कम करवाने के लिए अड़े हुए हैं। गौर रहे कि गुप्त सूचना पर एसडीएम हरोली व प्रारंभिक और उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक ने उक्त स्कूल से किताबों व वर्दियों का बड़ा स्टॉक भी पकड़ा था। जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
नगर पंचायत टाहलीवाल के निजी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों डॉ. ईशु कंवर, नरेश कुमार, कृष्ण राणा, सतनाम सिंह, जसविंद्र सिंह, संजीव कुमार, अनिल, रणवीर, बबलू चौहान, रामस्वर्ण, बीना कुमारी, समता, अमनदीप, नीलम, सीमा, शाम कुमार, अमित, राजिंद्र राणा आदि ने बताया कि फीस सहित अन्य चार्ज में बढ़ोतरी को लेकर पहले भी स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई थी। मगर स्कूल प्रबंधक उपलब्ध नहीं हो पाए थे। सोमवार को जब स्कूल प्रबंधक से बात की गई तो कोई संतोषजनक हल नहीं निकल पाया है। इसके उपरांत नगर पंचायत टाहलीवाल अध्यक्ष सुनीता देवी सहित अभिभावकों ने हरोली के एसडीएम गौरव चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में एसडीएम गौरव चौधरी ने बताया कि तहसीलदार के दिशा-निर्देश में एक कमेटी गठित की जाएगी, जो स्कूल रिकॉर्ड में बढ़ी हुई फीस व अन्य बढ़े हुए चार्ज की जांच करेगी।