Home Una Special बेहतरीन सेवाएं देने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित…

बेहतरीन सेवाएं देने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित…

9
0
SHARE

ऊना। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने जिला के सभी 512 बूथ लेबल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 18 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करने पर उन्हें बतौर प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त सोमवार को जिला परिषद सभागार ऊना में जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेबल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता पंजीकरण में बेहतरीन काम करने वाले बीएलओ को आउटस्टैडिंग, वैरी गुड, गुड तथा ऐवरेज श्रेणी में रखा जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने बूथ में मतदान के दिन मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापना को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में दिव्यंाग तथा शतायु मतदाताओं की सुविधा को चुनाव आयोग के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं

मुहैया करवाई जाएंगी। जिस बारे भी अपने मतदान केंद्र में संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से सभी आवश्यक कदम उठाने को भी कहा। इसके अलावा बीएलओ के माध्यम से शतायु मतदाताओं को निर्वाचन विभाग की ओर मतदान के लिए प्रशस्ति पत्र भी बनाकर दिए जाएंगे। साथ ही मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए शौचालय, पेयजल, रैंप इत्यादि सुविधाओं की सुगमता पर भी जोर दिया तथा समय रहते आवश्यक कदम उठाने को भी कहा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, तहसीलदार निर्वाचन राजेश डोगरा, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा सहित अन्य पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here