भोपाल. रातापानी सेंचुरी में बाघ का शिकार किया गया है। शिकारी उसकी पूंछ और पंजे काटकर ले गए। शिकार की सूचना मिलने के बाद भोपाल फॉरेस्ट सर्किल के चीफ कंजरवेटर ने एसटीएफ वाइल्ड लाइफ, डॉग स्क्वॉड और पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम रातापानी भेजी है। इसी सेंचुरी में पिछले साल 5 दिसंबर को पानी के स्रोत के किनारे एक बाघ शव मिला था। इसके बाद एक चरवाहा उसके दोनों पंजे काटकर ले गया था।
बाघ का शव सेंचुरी के बिनेका वन परिक्षेत्र की बगासपुर बीट में तालाब के पास मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीट प्रभारी को दी, जिसके बाद फॉरेस्ट सर्किल भोपाल से एक टीम रवाना की गई। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। चीफ कंजरवेटर ने बताया कि यह बाघ ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहा था। उसने एक ग्रामीण के घाेड़े का शिकार किया था। जिसका मुआवजा दे दिया गया था।