महाराष्ट्र में लातूर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. पीए मोदी ने कांग्रेस को घोषणापत्र को लेकर कहा है कि इनके घोषणापत्र में पाकिस्तान की भाषा है. पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा देना जरूरी है. बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह का कानून खत्म करने की बात कही है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’आतंकवादियों के अड्डे पर घुस कर मारेंगे ये नये भारत की नीति है. आतंक को हराकर ही हम दम लेंगे ये हमारा संकल्प है. जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवादियों के मन में हमने नया विश्वास जगाया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वो वापस ले लेंगे. पाकिस्तान भी तो यही चाहता है.’’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’कांग्रेस कह रही है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटाई जाएगी. जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है. कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि हम देशद्रोह का कानून हटाएंगे. मैं कहता हूं कि पहले दर्पण में जाकर अपना मुंह देखो. आप कांग्रेस वाले ही थे जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे का नागरित्व छीन लिया था, उनका मतदान करने का अधिकार छीन लिया था.’’
मोदी ने कहा, ‘’जम्मू कश्मीर में 2 प्रधानमंत्री की बात करने वाले लोग क्या जम्मू-कश्मीर के हालात सुधार पाएंगे? इनकी सच्चाई देश के हर व्यक्ति को समझनी चाहिए. अपने वोट बैंक और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इन लोगों ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस के लोग कहते हैं कि भारत ने पाकिस्तान का कोई विमान नहीं मारा. कांग्रेस को देश की सेना से कितने सबूत चाहिए? जिनको सरकार पर भरोसा नहीं है, अपने वीर जवानों पर भरोसा नहीं है, तो ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देना जरूरी है.’’
मध्य प्रदेश और दिल्ली में एमपी के मुख्य़मंत्री कमलनाथ के करीबियों पर छापेमारी को लेकर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है. आपने देखा होगा कल-परसों, कैसे कांग्रेस के करीबियों के घर से बक्सों में भरे हुए नोट मिल रहे हैं. नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी राजनीतिक संस्कृति रही है.’’
पीएम मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘’2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, ये हमारा संकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमने 22 फसलों का एमएसपी लागत का डेढ़ गुना तय किया है. हमने बीज से बाज़ार तक पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने के लिए काम किया है.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए अभी 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के खातों में आज सीधे पैसे जमा हो रहे हैं और बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में घोषित किया है कि चुनाव के बाद हमारी नई सरकार आते ही इस योजना को आगे बढ़ाकर सारे किसानों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा.’’