ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए साल 2019 और 2020 गुलजार रहने वाला है. नई हैचबैक/सेडान या एसयूवी खरीदने अगर सोच रहे हैं. तो इससे बेहतर समय नही है. नए सेफ्टी नॉर्म्स और बीएस-6 इंजन के साथ नई गाड़ियां आने वाले समय मे लान्च होंगी. आगे हम आपको टॉप गाड़ियो के बारे मे बताने जा रहे है.
अपनी मोस्ट अवेटिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै 21 मई को लान्च करने वाला है. वेन्यू की कुछ तस्वीरें हाल ही में लीक हुईं थीं. वेन्यू को ग्रैंड आई10 के प्लेटफार्म पर बनाया गया है. जिस कारण यह एसयूवी बहुत खास होने वाली है. पीएसए ग्रुप जो फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी है, अगले साल भारत में अपने सिट्रॉएन ब्रांड को लान्च करने का एलान किया है. मिड-साइज एसयूवी सी5 एयरक्रॉस को कंपनी सबसे पहले लान्च करेगी. जिसकी कीमत 20 लाख से 25 लाख रूपए तय की गयी है.
हेक्टर एसयूवी को इस साल के मध्य में एमजी मोटर्स लान्च करेगी. जो चीन की प्रसिद्ध एसयूवी Baojun 530 पर बेस्ड होगी. कंपनी ने इसमे कुछ बदलाव किए हैं. इसमें नई ब्लैक फिनिश फ्रंट ग्रिल और स्पिल्ट हेडलैंप्स क्लस्टर मिलेंगे. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.4 इंच का डेशबोर्ड हेक्टर मे प्राप्त होगा. इसका इलेक्ट्रिक वैरियंट भी कंपनी पेट्रोल इंजन कार के बाद बाजार मे उतारेगी. एमपीवी ट्राइबर की रेनो की का हाल में खुलासा हुआ है. जिसमे 7 सीटर का ट्राइबर रेनो क्विड लगाया गया है. इस साल मई एमपीवी कार को बाजार मे उतारा जाएगा. इस कार की पूरी बॉडी पर ब्लैक प्लास्टिक की क्लैडिंग होगी. भारतीय ग्राहको के पंसद के अनुसार इस कार का निर्माण किया गया है.