भारतीय शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल सिंगापुर बैडमिंटन ओपन में महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। बुधवार को सिंधु ने इंडोनेशिया की लायनी अलेक्जेंड्रा मैनाकी को सीधे सेट में 21-9, 21-7 से हराया। मैच में सिंधु को ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा और मैच 27 मिनट में ही खत्म हो गया। वहीं, छठवीं वरियता प्राप्त साइना ने भी इंडोनेशिया की यूलिया योसेफिन को 21-16, 21-11 से शिकस्त दी।
रियो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधु का अगला मुकाबला डेनमार्क की मिया ब्लिशफेल्ट के साथ होगा। 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साइना का अगला मुकाबला मुग्धा आग्रे और पोर्नपावी चोचुवोंग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
पुरुष डबल्स से भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई। मनु अत्रि और बी सुमीथ रेड्डी अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गए। उन्हें डेनी बावा और कीन हीन ने 13-21, 17-21 से हराया। इनके अलावा सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख भी अपना मैच नहीं जीत सके। इन्हें थाईलैंड के डेचपोल पुआवरनुक्रोह और सेपसिरी तैरातनाचाई ने 12-21, 12-21 से हराकर बाहर कर दिया।