ऊना। कटौहड़ खुर्द में आरा मशीन और चक्की आग के कारण डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मंगलवार देर रात कटौहड़ खुर्द में आरा मशीन और साथ लगती चक्की में अचानक आग लग गई।इस कारण मशीनरी और चक्की में रखा डेढ़ क्विंटल गेहूं और तैयार इमारती लकड़ी का सामान और औजार जलकर राख हो गए। मामले की जांच कर रहे आईओ अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि हादसे में रजत कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कटौहड़ खुर्द का आग लगने से करीब डेढ़ लाख के नुकसान का अनुमान है। डीएसपी अंब मनोज जंवाल का कहना है कि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।