Home फैशन इस तरह से किया जाता है चेहरे पर मेकअप…

इस तरह से किया जाता है चेहरे पर मेकअप…

75
0
SHARE

मेकअप आपके चेहरे के अनुसार होता है. फेस कट जैसा होता है वैसा ही मेकअप किया जाता है. ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक, इस तरह नकल मारकर किया गया मेकअप कई बार खूबसूरती को उभारने के बजाय बिगाड़ देता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन दिनों ट्रेंड में है पर्सनलाइज्ड मेकओवर, यानी जैसे लुक्स वैसा मेकअप.  जानिए कैसे करते हैं मेकअप.

अब लोग नैचरल मेकअप के ऑप्शन पर जाना ही पसंद कर रहे हैं. ऐसे में किसी की नकल करने जैसी चीजों से लोग दूर हो रहे हैं. इसमें चेहरे पर सूट करने वाले कॉस्मेटिक, रंगों व हेयर स्टाइल का सहारा लिया जाता है ताकि महिला की अपनी नैचरल पर्सनैलिटी उभरकर सामने आए.

पहले शादी या किसी समारोह में लगभग सभी महिलाएं एक ही तरह के रंग में रंगी नजर आती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ब्यूटी एक्सपर्ट निकिता के मुताबिक, अब मेकअप केवल चेहरे के फीचर्स को ही देखकर नहीं बल्कि पूरी पर्सनैलिटी को देखकर किया जाता है, फंक्शन में पहनने वाले परिधानों व अवसर को देखकर किया जाता है.

इसमें मेकअप प्रोडक्ट ही नहीं, फेस कट का भी ध्यान रखा जाता है. हर तरह के फेस कट के लिए मेकअप स्टाइल अलग हो जाता है. ब्यूटीशियन कहती हैं कि चेहरे की खूबसूरती सिर्फ मेकअप से ही नहीं निखरती बल्कि चेहरे का आकार भी बहुत मायने रखता है. इसलिए ब्यूटी पर्सनलाइजेशन में मेकअप हमेशा चेहरे के आकार के हिसाब से किया जाता है, ताकि आप गार्जियस दिखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here