Home फिल्म जगत इस दिन धमाल मचाएगी मल्टीस्टारर फिल्म कलंक….

इस दिन धमाल मचाएगी मल्टीस्टारर फिल्म कलंक….

24
0
SHARE

अभिनेता वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म कलंक की एडवांस बुकिंग भी अब शुरू हो गई है. आपको बता दें कि कलंक की रिलीज से ठीक एक हफ्ते पहले मेकर्स ने 11 अप्रैल गुरुवार यानि कि आज से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और साथ ही आपको बता दें कि करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.

कई सितारों से सजी-धजी फिल्म कलंक रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. कलंक की एडवांस बुकिंग की शुरुआती रफ्तार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ब्लॉकब्स्टर तो जरूर साबित होगी. फिल्म को काफी अच्छी तरीके से सजाया गया है और इस गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कलंक एडवांस बुकिंग की जानकारी दी है. जहां उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि करण जौहर की फिल्म कलंक मिड वीक में 17 अप्रैल 2019 को रिलीज की जाएगी. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले 11 अप्रैल यानि आज से ही एडवांस बुकिंग शूरू कर दी है. वहीं फिल्म कलंक के ट्रेलर को आलोचकों ने भी खूब सराहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here