अपने बिजी शेड्यूयल से समय निकालकर करीना कपूर खान और सैफ अली खान बेटे तैमूर के साथ छुट्टियों के लिए रवाना हो गए हैं.इन सितारों को कल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.बता दें कि ये जोड़ी कहीं और नहीं बल्कि छुट्टियों का लुत्फ उठाने पटौदी रवाना हुई. एयरपोर्ट पर तैमूर पापा सैफ के कंधे पर बैठे नज़र आए.
हमेशा मुस्कुरा कर हाय बोलने वाले तैमूर यहां पर गुमसुम दिखे आपको बता दें कि अक्सर ही सैफ बेटे तैमूर का ऐसे ही कंधे पर बिठाकर घुमाते नज़र आते हैं. वहीं करीना कपूर एयरपोर्ट पर बिल्कुल स्वैग में दिखीं. डेनिम में करीना काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं.