कैंसर का इलाज कराकर कुछ ही समय वापस लौटे इरफान खान इन दिनों फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के सेट से इरफान की एक वीडियो सामने आई है जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएग.
इरफान खान वहां मौजूद लोकल फैंस के साथ मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. फिल्म की शूटिंग उदयपुर में हो रही है. उन्हें देखने के लिए सेट के आस-पास भारी संख्या में फैंस मौजूद रहते हैं. शूटिंग के बाद इरफान वहां मौजूद फैंस से मिले. आपको बता दें कि ‘अंग्रेजी मीडियम’ साल 2017 में आई फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ का सीक्वल है. इसे दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया हैं. जिस दिन शूटिंग शुरु हुई उस दिन एक तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली जिसमें दीपक डोबरियाल, सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता और इरफान साथ में पोज देते नजर आए.
फिल्म में इरफान चंपक जी की भूमिका में हैं जिसकी मिठाई की दुकान है. कुछ दिनों पहले ही इरफान खान ने अपना लुक शेयर किया. फिल्म की एक झलक शेयर करते हुए इरफान ने लिखा, ‘‘सन 1900 से GMB अपनी सेवाएं दे रहे हैं..इनकी कहानी बताने में मजा आएगा. अंग्रेजी मीडियम, जल्द आ रहे हैं मिस्टर चंपक जी.. आ रहा हूं फिर एंटरटेन करने सबको..”
इरफान खान की ये तस्वीरें उनके फैंस के दिलों को राहत देने वाली हैं. काफी समय से फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार था. इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है.