ऊना: के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की चौथी जिला स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता मंगलवार को आईटीआई ऊना के नए परिसर में शुरू हुई। 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिलाभर के 18 आईटीआई के लगभग 450 छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं।
इनमें 11 सरकारी तथा 7 निजी आईटीआई शामिल हैं। उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने प्रतियोगिता का झंडा रस्म अदा कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रतिभागी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भव्य मार्चपास्ट भी प्रस्तुत किया। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि आज के दौर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। इससे पहले जिला स्तरीय खेल काउंसिल के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य आईटीआई ऊना ई. यशपाल रायजादा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी अनिता गौतम, एआरसीएस सुरेंद्र वर्मा, जिला एनजीओ प्रधान रमेश ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल, राजन शर्मा, प्रवीण पुरी, शिव कुमार मैहन, अनिल सिंह मनकोटिया, विभिन्न आईटीआई के प्रबंधक, अध्यापक एवं खेल प्रशिक्षकों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे