Home राष्ट्रीय चुनाव आयोग में BJP ने की कांग्रेस की शिकायत, राहुल को बताया...

चुनाव आयोग में BJP ने की कांग्रेस की शिकायत, राहुल को बताया ‘गाली गैंग’ का नेता..

39
0
SHARE

भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत की. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी बिना किसी सबूत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं. नकवी बोले कि राहुल गांधी ‘गाली गैंग’ के नेता बन गए हैं.तमिलनाडु के कृष्णागिरी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कभी भी तमिलनाडु की जनता को नागपुर से शासित नहीं होने देंगे. उन्होंने ऐलान किया कि तमिलनाडु के अगले सीएम एमके स्टालिन होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदनगर की रैली में कहा कि आज दुनिया भारत को महाशक्ति मानती है, लेकिन पहले जब 10 साल तक एक सरकार थी तो देश में निराशा थी. देश को तय करना है कि अब ईमानदार चौकीदार चलेंगे या भ्रष्टाचारी नामदार, देश को हिंदुस्तान के हीरो और पाकिस्तान के पैरवीकारों में से चुनाव करना है. उन्होंने कहा कि चौकीदार ने आतंकियों में डर बैठा दिया है, चौकीदार उन्हें पाताल में से भी निकालकर सजा देगा. पिछली सरकार पाकिस्तान के सामने कमजोर लगती थी, चौकीदार की सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारने की इजाजत देती है. उन्होंने कहा कि इससे देशवासी खुश हैं, लेकिन कुछ लोग कुछ नहीं हैं

राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने हलफनामे के बाद फिर से कांग्रेस के निशाने पर आ गईं हैं. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी के हलफनामे में बताई गई एजुकेशन पर केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा है. इसके लिए बाकायदा प्रियंका ने गाना गाकर स्मृति पर निशाना साधा. महाराष्ट्र के अहमदनगर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होनी है. यहां पर सुरक्षा के नजरिए से काले कपड़े पहने पर रोक लगाई है.  जो भी व्यक्ति काले कपड़े पहने कर आ रहा है उसे एंट्री नहीं दी जा रही है, या फिर उतारने को कहा जा रहा है. कई लोग काले जुराब, बनियान पहनकर पहुंचे थे.दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर काम हो सकता है.पूर्व सैनिकों की चिट्ठी पर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया है कि नरेंद्र मोदी भले ही सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन देश की सेना देश के साथ है ना कि बीजेपी के साथ.

चुनाव प्रचार के दौरान सेना और सैनिकों की वर्दी का इस्तेमाल करने पर कई सैन्य अधिकारियों ने आपत्ति जताई है. इन सभी अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसको लेकर चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी लिखने वालों में पूर्व वायुसेना प्रमुख भी शामिल हैं, राष्ट्रपति के साथ-साथ ये चिट्ठी चुनाव आयोग को भी भेजी गई है.राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखने वालों में कुल 156 पूर्व सैनिक शामिल हैं. आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ कहकर संबोधित किया था. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी एक रैली में सेना की वर्दी में नजर आए थे.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह 16 अप्रैल को लखनऊ से अपना नामांकन करेंगे. इस दौरान वह रोड शो करेंगे जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. राजनाथ आज गुजरात के कच्छ, भावनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज वाराणसी में होंगे, वह यहां पर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. पीएम मोदी 26 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज मिशन साउथ पर रहेंगे. राहुल गांधी आज तमिलनाडु में तीन सभाएं करेंगे. राहुल की कृष्णागिरी, साले और थेनी में चुनावी सभाएं हैं. राहुल इस बार फिर चुनावी रैली में राफेल विमान सौदे का मुद्दा उठा रहे हैं और चौकीदार चोर है का नारा बुलंद कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में जनसभा करेंगे. इसके अलावा वह गंगावती और केरल के कोझिकोड में रैली करेंगे. प्रधानमंत्री आज केरल के मदुरै में ही रात्रि विश्राम करेंगे. केरल में इस बार भारतीय जनता पार्टी दम लगा रही है, उसे उम्मीद है कि वह वहां पर कुछ सीटें निकाल सकती हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ. पहले चरण में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ. इसी के साथ अब सभी की नज़रें दूसरे चरण पर है, जो 18 अप्रैल को होगा. दूसरी ओर चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण में तीन रैली करेंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here