Home Una Special आंबेडकर ने किया जोड़ने का काम : कंवर..

आंबेडकर ने किया जोड़ने का काम : कंवर..

12
0
SHARE

ऊना। उपमंडल की जसाना पंचायत के बार्ड मझयानी में जिला स्तरीय बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरम सिंह ने की। इस अवसर पर बल्ह खालसा के गुरु महाराज बाबा कलम दास महाराज और राजीव कुमार ने वीरेंद्र कंवर को सम्मानित किया। कंवर ने कहा कि डॉ. भीम राव आंबेडकर का जन्म दिवस भाजपा द्वारा समरसता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिस समय आंबेडकर पढ़ाई कर रहे थे तो उस समय समाज में छुआछूत चरमसीमा पर थी।

इन सब बाधाओं का मुकाबला करते हुए उन्होंने संविधान लिखने और बनाने का काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने संविधानों से समाज को जोड़ने का प्रयास और कार्य किए। इस अवसर पर मदन राणा, राजेंद्र रिंकू, प्रकाश चंद, रिंकू रिवाड, तरसेम लाल, चरनजीत शर्मा, विजय शर्मा, महोदर सिंह, जुल्फी राम, राकेश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here