मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई.
गौरतलब है कि सोमवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता उर्मिला मातोंडकर का चुनाव प्रचार करने जैसे ही बोरीवली स्टेशन पर पहुंचे वहां पर कुछ पीएम मोदी समर्थक अचानक “मोदी मोदी” के नारे लगाने लगे. इससे झल्लाए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पहले तो जवाब में “चौकीदार चोर है” के नारे लगाए, उसके बाद में मोदी के समर्थन में नारे लगाने वालों की पिटाई भी की. इस घटना के बाद उर्मिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराने बोरीवली पुलिस स्टेशन पहुची. अब उर्मिला मंतोड़कर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखेंगी.
1990 के दशक की फिल्म अभिनेत्री उर्मिला ने हाल में ही कहा था, “मैं जनप्रतिनिधि के तौर पर लोगों में अपने प्रति विश्वास जगाना चाहती हूं न कि किसी अन्य स्टार की भांति हाथ हिलाकर केवल वोट मांगना चाहती हूं. क्योंकि इन विचारों के साथ मैं राजनीति में नहीं आई हूं.”