एक दिन बाद रिलीज होने वाली फिल्म कलंक के सभी प्रमोशनल इवेंट्स लगभग खत्म हो गए हैं. इस दौरान संजय दत्त को छोड़कर पूरी टीम फिल्म का प्रमोशन करती नजर आई. प्रमोशनल इवेंट्स से संजय दत्त के गायब होने की खूब चर्चा हुई. अब खुद संजय दत्त ने प्रमोशनल इवेंट्स में नजर नहीं आने का खुलासा किया है. संजय दत्त ने सेट पर माधुरी दीक्षित से अपने बच्चों के मिलवाने की बात का भी जिक्र किया है.
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में प्रमोशनल इवेंट से गायब रहने की वजह का खुलासा करते हुए कहा, “फिल्म साइन करने के दौरान मेन इवेंट को छोड़कर किसी भी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा नहीं बनने की डील हुई थी क्योंकि फिल्म में मेरा किरदार सपोर्टिंग रोल का है ना कि मुख्य किरदार का.”
इससे पहले माधुरी ने भी ट्रेलर के लांच के दौरान संजय दत्त के साथ काम करने और दूसरी बातों का जिक्र किया था. माधुरी ने संजय दत्त के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया था. बताते चलें कि 90 के दशक में माधुरी और संजय के अफेयर को लेकर अफवाहें थीं. दोनों को आखिरी बार फिल्म महानता में साथ देखा गया था. अब जब कलंक में दोनों साथ काम कर रहे हैं, इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए लोग बेकरार हैं.