भाेपाल शहर में मौसम के तेवर तीखे बने हुए हैं। रविवार को पारा 42.0 डिग्री पर पहुंच गया, जाे बीते 10 साल में अप्रैल के पहले पखवाड़े में सबसे ज्यादा है। यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है।
वहीं सीजन में पहली बार रविवार काे पारे की चाल सबसे तेज हाेने के कारण सुबह 5.30 बजे से लेकर दाेपहर ढाई बजे तक तापमान में 16.4 डिग्री का इजाफा हुअा। शाम छह बजे भी तापमान 39 डिग्री के पार बना रहा।
माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि यूपी से लेकर मराठवाड़ा तक नमी रहित ट्रफ लाइन अाैर हवाओं के उत्तर पश्चिमी होने से तापमान बढ़ा है। मंगलवार-बुधवार काे भाेपाल सहित प्रदेश के कुछ हिस्साें में बारिश हाे सकती है। इस बारिश से लाेगाें काे तेज गर्मी से फाैरी ताैर पर अांशिक राहत मिलेगी।