Home हिमाचल प्रदेश BJP एजेंट की तरह काम कर रहे मुख्य निर्वाचन अधिकारी: रामलाल…

BJP एजेंट की तरह काम कर रहे मुख्य निर्वाचन अधिकारी: रामलाल…

9
0
SHARE

चुनावी दंगल में नेताओं के एक-दूसरे के खिलाफ आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच कांग्रेस ने अब हिमाचल  के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा दिए हैं। हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जनरल हाउस में उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों की कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

चुनाव अधिकारियों ने बीते दिन उनके रोड शो पर भी आपत्ति जता दी, जबकि भाजपा और उसके प्रत्याशी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कांग्रेस सम्मेलन में रामलाल ठाकुर ने कहा- घोषित मुख्यमंत्री को हराकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने भाजपा का एक टायर पंक्चर कर दिया है। दूसरा टायर इस चुनाव में पंक्चर हो जाएगा, बशर्ते वीरभद्र सिंह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ज्यादा समय दें। उन्होंने सम्मेलन में वीरभद्र सिंह से हमीरपुर को ज्यादा समय देने का आग्रह भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here