Home स्पोर्ट्स IPL छोड़ ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे स्मिथ-वॉर्नर जानिए वजह…

IPL छोड़ ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे स्मिथ-वॉर्नर जानिए वजह…

10
0
SHARE

ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप टीम में चुने गए बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस महीने के आखिर में अपनी आईपीएल टीमों को छोड़कर दो मई से शुरू हो रहे राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे.

स्मिथ और वॉर्नर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल रहे हैं. दोनों ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी की है.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा,‘आईसीसी विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम दो मई से ब्रिस्बेन में राष्ट्रीय क्रिकेट सेंटर पर अभ्यास करेगी.’

वॉर्नर आईपीएल में 400 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल कर चुके हैं, जबकि स्मिथ ने सात मैचों में 186 रन बनाए हैं.राजस्थान को 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से और चार मई को दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है, वहीं सनराइजर्स का सामना दो मई को मुंबई और चार मई को आरसीबी से होगा.तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ और हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस को भी विश्व कप टीम में चुना गया है, जो इस महीने के आखिर में मुंबई इंडियंस और आरसीबी को छोड़ देंगे.ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान से खेलना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here