इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 10 टीमों के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है. आईपीएल के बीच ही आज दोपहर 3 बजे एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति मुंबई में विश्वकप में जाने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करेगी. लेकिन आज टीम के ऐलान से पहले टीम इंडिया के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने एबीपी न्यूज़, वाह क्रिकेट को बताया कि वो कौन से 15 खिलाड़ी हो सकते हैं जो इस विश्वकप में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड जाकर किला फतेह कर सकते हैं.
आइये जानते हैं कपिल की नज़र में कौन से खिलाड़ी खेल सकते हैं विश्वकप. बतौर ओपनर: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, केदार जाधव, एमएस धोनी, शुबमन गिल ऑल-राउंडर: हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा स्पिनर्स: युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव तेज़ गेंदबाज़: जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी बैक-अप विकेटकीपर: रिषभ पंत