Home Una Special बंगाणा में अनियंत्रित होकर पलटी कार, जानमाल का नुकसान नहीं…

बंगाणा में अनियंत्रित होकर पलटी कार, जानमाल का नुकसान नहीं…

11
0
SHARE

उपमंडल बंगाणा के बदुहा में आचनक सड़क पर जंगली जानवर आने से एक कार पलट गई. हादसे में किसी जानमाल की नुकसान नहीं हुआ है. कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार कुल्लू निवासी देवेंद्र अपने परिवार सहित ऊना घूमने आया था. ऊना से वापस कुल्लू जाते समय बही गांव के पास पहुंचते ही आचनक उसकी कार के सामने जंगली जानवर आ गया. जंगली जानवर को बचाने के चक्कर मे देवेंद्र ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया और कार साथ लगते खेत में पलट गई.

गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया. उधर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी ने कार पलटने की पुष्टि की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here