Home जोक्स नेता का बेटा अपने पिता से बोला पापा मुझे भी राजनीति में...

नेता का बेटा अपने पिता से बोला पापा मुझे भी राजनीति में आना हैं…

43
0
SHARE

नेता का बेटा अपने पिता से बोला, “पापा मुझे भी राजनीति में आना हैं, मुझे कुछ टिप्स दो।”

नेता : बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं.
चलो सबसे पहले मैं तुम्हें पहला और सबसे अहम नियम समझाता हूँ.
यह कहकर नेता जी ने बेटे को छत पर भेज दिया और ख़ुद नीचे आकर खड़ा हो गया.

नेता जी : छत से नीचे कूद जाओ.
बेटा : पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जायेंगे.

नेता जी : बेझिझक कूद जा, मैं हूँ ना, पकड़ लूँगा.
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया, पर नेताजी नीचे से हट गए.

बेटा धड़ाम से औंधे मुंह गिरा और कराहते हुए बोला,
“आपने तो कहा था मुझे पकड़ोगे, फिर हट क्यों गए?”

नेता जी : ये है पहला सबक,
“राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here