उपमंडल बंगाणा के बदुहा में आचनक सड़क पर जंगली जानवर आने से एक कार पलट गई. हादसे में किसी जानमाल की नुकसान नहीं हुआ है. कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार कुल्लू निवासी देवेंद्र अपने परिवार सहित ऊना घूमने आया था. ऊना से वापस कुल्लू जाते समय बही गांव के पास पहुंचते ही आचनक उसकी कार के सामने जंगली जानवर आ गया. जंगली जानवर को बचाने के चक्कर मे देवेंद्र ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया और कार साथ लगते खेत में पलट गई.
गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया. उधर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी ने कार पलटने की पुष्टि की है.