रामलाल 25 और अनुराग ठाकुर 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया तेज, जगह-जगह हो रहीं रैलियां
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया तेज, जगह-जगह हो रहीं रैलियां
हॉट लोकसभा सीट हमीरपुर में दोनों ठाकुर इस बार चौथी मर्तबा नामांकन पत्र भरेंगे। कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीखों का एलान कर दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर 25 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरेंगे। वह सुबह श्री नयनादेवी से अपने काफिले के साथ हमीरपुर पहुंचेंगे। इसके उपरांत करीब सुबह 11 से 12 बजे के बीच नामांकन पत्र भरेंगे। नामांकन के बाद गांधी चौक पर जनसभा होगीभाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 26 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके उपरांत अनुराग ठाकुर भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। चुनाव को लेकर दोनों प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। दोनों जगह-जगह रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने पहली बार वर्ष 2008, दूसरी बार 2009 और तीसरी बार वर्ष 2014 में नामांकन पत्र भरा और चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर भी वर्ष 1999, 2004 और 2007 में तीन बार लोकसभा चुनाव में नामांकन भर चुके हैं। वह दो बार पूर्व सांसद सुरेश चंदेल और एक बार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से हार चुके हैं। इस बार रामलाल ठाकुर और अनुराग ठाकुर चौथी बार हमीरपुर सीट पर नामांकन भर रहे हैं।