कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस ने इस सूची में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसारलखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया गया है. इसके अलावा विनय कुमार पांडे को कैसरगंज से विनय कुमार पांडे को और मध्यप्रदेश की इंदौर सीट से पंकज सांघवी को टिकट दिया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक कुल 407 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से लखनऊ सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने की अपील की थी. सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा था कि पूनम सिन्हा जी (शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी) एसपी-बीएसपी-RLD गठबंधन से लखनऊ की प्रत्याशी होंगी. वे अपना नामांकन 18 अप्रैल को दाखिल करेंगी. हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि वे इस सीट से अपना प्रत्याशी न उतारें, ताकी हम इस सीट पर बीजेपी को मात दे सकें