पोती के जन्मदिन पर उसकी दादी को न बुलाने पर उसने बहू और बेटे के खिलाफ चिंतपूर्णी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। अपनी तरह का ऐसा पहला मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी थाना के तहत एक गांव का है। गांव की एक महिला किसी काम से ज्वालाजी गई थी।
इस बीच उसके बेटे और बहू ने घर में बेटी का जन्मदिन मनाया। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को भी बुलाया, केक भी काटा गया। लेकिन दादी को न तो बुलावा दिया और न ही इस बात की जानकारी। जब दादी घर लौटी तो उसको इस बात का पता चला कि उसकी पोती का जन्मदिन था।उसके बेटे और बहू ने उसे पोती के जन्मदिन के बारे में बताया भी नहीं। चुपचाप पीछे से जन्मदिन मना भी लिया। इसी बात से नाराज होकर दादी ने थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज करवा दी। इस पर पुलिस ने बहू और बेटे को थाने में बुलाकर मामले की जानकारी ली।
बाद में दोनों पक्षों के बीच काउंसिलिंग करवाकर समझौता करवा दिया। महिला का बेटा अमृतसर में काम करता है, जबकि महिला की बहू टीचर है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी जगबीर ठाकुर ने कहा कि ऐसा मामला आया था, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया है।