भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की जीभ काटकर लाने वाले को दस लाख रुपये इनाम देने का बयान कांग्रेस से जुड़े पूर्व उप महाधिवक्ता विनय शर्मा को महंगा पड़ गया है। ऊना में भाजयुमो शहरी इकाई के अध्यक्ष खामोश जैतक की शिकायत पर पुलिस ने विनय के खिलाफ धारा 500, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। कांग्रेस सरकार में उप महाधिवक्ता रहे विनय ने सोशल मीडिया पर बीते दिन यह पोस्ट डाली थी। उधर, किन्नौर जिले के रिकांगपिओ, भावानगर और पूह थानों में भी भाजयुमो ने विनय शर्मा के खिलाफ शिकायतें दी हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने शिकायत में कहा कि यह शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेता निचले स्तर तक जा रहे हैं। ठाकुर ने इस पर आईपीसी, आईटी एक्ट, निर्वाचन और अन्य कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ब्यूरो