देवास के अजुर्न बड़ोदिया गांव के पास गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पाइप से भरे कंटेनर को पीछे चल रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के ड्राइवर और दो क्लिनर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा गरुवार सुबह देवास के पास अर्जुन बड़ोदिया गांव में हुआ। कंटेनर (एमएच 46 एआर 7960) महाराष्ट्र से इंदौर आ रहा था। वहीं ट्रक (यूपी 70 बीटी 9968) भी उत्तरप्रदेश से इंदौर की तरफ आ रहा था।
कंटेनर के पीछे तेज गति से चल रहा ट्रक अनियंत्रित होकर कंटेनर में जा घुसा। हादसे में ट्रक ड्राइवर और दो क्लिनर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है