कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार द हिंदूको इंटरव्यू देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने इसकी पुष्टि तो नहीं की, लेकिन कहा कि, ‘आप खुद अंदाजा लगाएं.’ प्रियंका गांधी अभी पूर्वी यूपी की कांग्रेस प्रभारी हैं. प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा कुछ सप्ताह से जोरो पर हैं. राहुल गांधी से सीधा सवाल पूछा गया था कि क्या उनकी बहन प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, ‘आप खुद अंदाजा लगाइए. अंदाजा हमेशा गलत नहीं होता.’ जब राहुल गांधी से फिर पूछा गया कि क्या आप इससे इनकार नहीं कर रहे तो उन्होंने कहा, ‘मैं ना इसकी पुष्टि कर रहा हूं और ना ही इनकार कर रहा हूं.’
पिछले महीने प्रयागराज से वाराणसी के बीच गंगा यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी का नाम तब लिया था, जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया. प्रियंका गांधी ने तब कहा था कि जब चुनाव लड़ना ही है तो फिर वाराणसी से क्यों नहीं?
47 वर्षीय प्रियंका गांधी जनवरी महीने में राजनीति में आईं हैं और उन्हें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश के दो महासचिवों में से एक बनाया गया है. शुरुआत में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रियंका अपनी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ही इस विचार को खत्म कर दिया. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बार भी यूपी के रायबरेली से चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें.
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर 18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना 23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर 6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा 12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही 19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज