आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर पर काजल कैसे बनाया जाता है. जी हाँ, होममेड काजल से भी आप अपनी आँखों को खूबसूरत बना सकती हैं. उससे आपकी आँखों को कोई नुकसान भी नहीं होता है और आपकी सुंदरता बनी रहती है. आंखों पर काजल लगाने से आंखें खूबसूरत और बड़ी-बड़ी नज़र आती है इसलिए काजल महिलाओं के रोजाना के मेकअप का हिस्सा बन गया है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर काजल कैसे बनाया जा सकता है.
1.आयुर्वेदिक काजल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
कॉपर प्लेट
एक सिल्वर बॉक्स
शुद्ध कैस्टर ऑयल
रुई से बनी हुई बाती
घी
चम्मच
कांसे का दीपक
कपूर
2.काजल बनाने की विधि-
कांसे के दीपक के एक चौथाई हिस्से में कैस्टर ऑयल को भर दें.
इसमें 2-3 रुई की बत्ती डालें और दीपक को जलाएं.
दो गिलास की मदद से कॉपर प्लेट को दीपक पर रखें.
कॉपर प्लेट को इस प्रकार रखें इसकी सतह आंच से कुछ ऊंचाई पर हो.
एक घंटे बाद कॉपर प्लेट को उतार लें.
3.कैसे करें इस्तेमाल-
काजल को एक चम्मच या चाकू की मदद से सिल्वर बॉक्स में ईक्कठा करें.
थोड़ा सा घी लेकर इसमें मिलाएं.
इसमें थोड़ा का कपूर पाउडर मिलाकर बॉक्स में स्टोर करें.
4. आयुर्वेदिक काजल लगाने के लाभ-
यह काजल विटामिन ई युक्त कैस्टर ऑयल से बना होता है जो कि त्वचा के लिए लाभकारी होता है. साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं. आंखों की जलन को शांत करने के लिए भी यह काजल लाभकारी होता है साथ ही इसमें मौजूद कपूर आंखों को ठंडक प्रदान करता है.