हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि इनका अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था. हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. शिक्षा, विवाह के मामले में सफलता, कर्ज और मुकदमे से मुक्ति के लिए यह दिन अति विशेष होता है. इस बार श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव 19 अप्रैल को मनाया जाएगा.
कैसे करें हनुमान जी की पूजा?
– हनुमान जी की पूजा अभिजित मुहूर्त में करें.
– उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें.
– हनुमान जी के साथ श्री राम जी के चित्र की स्थापना करें.
– हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल अर्पित करें.
– लड्डुओं के साथ साथ तुलसी दल भी अर्पित करें.
– फिर हनुमान जी के मंत्र “ॐ हं हनुमते नमः” का जाप करें.
स्वास्थ्य की समस्याओं से मुक्ति के लिए क्या करें?
– लाल रंग के वस्त्र धारण करें.
– हनुमान जी को सिन्दूर, लाल फूल और मिठाई अर्पित करें,
– इसके बाद हनुमान जी के समक्ष हनुमान बाहुक का पाठ करें.
– स्वास्थ्य की बेहतरी की प्रार्थना करें.
आर्थिक लाभ और कर्ज मुक्ति का उपाय-
– हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
– हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं.
– इसके बाद हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें.
– संभव हो तो इस दिन मीठी चीज़ों का दान भी करें.
मंगल दोष से मुक्ति का उपाय-
– हनुमान जी का सम्पूर्ण श्रृंगार करवाएं.
– चांदी के वर्क का प्रयोग न करें.
– हनुमान जी को रेशम का एक लाल धागा भी अर्पित करें.
– इसके बाद मंगल के मंत्र “ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” का जाप करें.
– लाल धागे को गले में धारण कर लें.