Home Una Special ऊना की राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे पूर्व CM वीरभद्र, बोले- प्रदेश की...

ऊना की राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे पूर्व CM वीरभद्र, बोले- प्रदेश की चारों सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत…

13
0
SHARE

ऊना: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने ऊना दौरे के दौरान गुरुवार की देर रात राधा कृष्ण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. यहां माथा टेकने के बाद वीरभद्र सिंह ने मंदिर संस्थापक बाबा बालजी महाराज से मुलाकात की. उनके साथ नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे.

ऊना में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की अधिकतर सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं. हिमाचल में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बहुत पहले चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था. कांग्रेस प्रचार में देरी से उतरी है. इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेंगा क्योंकि कांग्रेस का प्रचार तेज गति से चल रहा है.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की विवादित टिप्पणी पर बोलते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. किसी भी दल के नेता को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे मंडी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू करूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here