Home धर्म/ज्योतिष वैशाख मास का शुभारंभ, इन मंत्रों के जाप से होगा लाभ….

वैशाख मास का शुभारंभ, इन मंत्रों के जाप से होगा लाभ….

9
0
SHARE

20 अप्रैल 2019 से पवित्र वैशाख मास शुरू हो गया है. वैशाख मास पर गुरु का प्रभाव रहता है. शास्त्रों में वैशाख मास की अद्भुत महिमा बताई गई है. हिंदी कैलेंडर में वैशाख का महीना बहुत पवित्र माना गया है. वैशाख मास पर विष्णु देव की कृपा रहती है. विष्णु देव और गुरु ग्रह धन देते हैं. इसलिए पवित्र वैशाख मास धन धान्य से भरा रहता है. रोजगार में लाभ होता है. वैशाख मास में गंगा जल डालकर पवित्र स्नान करना बहुत फलदायी माना जाता है.

वैशाख मास से इन उपायों से होगा लाभ-

– वैशाख मास में एक समय का व्रत रख सकते हैं.

– स्नान के बाद तुलसी पूजा करें.

– पूरे मास तुलसी पर जल चढ़ाते रहें.

– ताम्बे के लोटे में जल दूध गुड़ घोलकर जल चढ़ाएं.

– पूरे मास पीले वस्त्र धारण करना चाहिए.

– बादाम शहद वाला दूध पिएं.

– विष्णु देव को तुलसी और शहद चढ़ाकर पूजा करते रहें.

गंगा नहाने या तीर्थ यात्रा से सुख शांति मिलेगी-

– वैशाख मास में गंगा स्नान करना चाहिए.

– ख़ास तीर्थ यात्रा पर जाना चाहिए या घर में पवित्र नदियों या तीर्थ के जल रखें.

– वैशाख मास में दान करने से बहुत लाभ होता है.

– वैशाख मास में सुबह के समय स्नान करने से बलवान चन्द्रमा बच्चों की तर्क शक्ति और स्मरण शक्ति बढ़ाता है.

इस महीने में किन किन मन्त्रों का जाप कर सकते हैं ?

– आर्थिक लाभ के लिए- “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः”

– संतान प्राप्ति के लिए- “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः”

– सर्वकल्याण के लिए- “ॐ नमो नारायणाय”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here