Home स्पोर्ट्स IPL: कोलकाता में कोहली का ‘करामाती’ कैच…

IPL: कोलकाता में कोहली का ‘करामाती’ कैच…

11
0
SHARE

नीतीश राणा (नाबाद 85, 46 गेंदों में ) और आंद्रे रसेल (65 रन, 25 गेंदों में ) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से शिकस्त दी. बेंगलुरु की यह नौ मैचों में दूसरी जीत है, जबकि केकेआर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. उसकी नौ मैचों में यह कुल पांचवीं हार है.

शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता की टीम 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 203 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ बेंगलुरु ने इस संस्करण के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

 कप्तान विराट कोहली के आईपीएल में पांचवें शतक और मोईन अली की धमाकेदार पारी की मदद से RCB ने धीमी शुरुआत से उबरकर 213/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कोहली ने 58 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं. मोईन अली ने केवल 28 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाए.

‘मैन ऑफ द मैच’ कोहली ने शतकीय पारी के बाद फील्ड पर अपने करामाती प्रदर्शन से RCB को तीन विकेट दिलाने में मदद की. 30 साल के कोहली ने न सिर्फ दो कैच लपके, बल्कि एक रन आउट भी किया.कोहली ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल (9) का जबर्दस्त कैच लपका. मौजूदा सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गेंद पर शुभमन का शॉट मिड ऑफ के ऊपर से निकला.एक समय लगा कि विराट गेंद को लपक नहीं पाएंगे, लेकिन उन्होंने अपनी कोशिश नहीं छोड़ी. पीछे की ओर भागते हुए आखिरकार दूसरे प्रयास में उन्होंने अपने बाएं हाथ से कैच पकड़ लिया. इस दौरान वह गिरत-गिरते बचते. इसके बाद तो RCB के सारे फील्डर्स कोहली को बधाई देने पहुंच गए. डेल स्टेन ने भी अपने दूसरे विकेट का जश्न मनाया. मजे की बात है कि स्टेन को दोनों विकेट कोहली के कैच लपकने से मिले. इससे पहले कोहली ने क्रिस लिन (1) का कैच पकड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here