Home स्पोर्ट्स ऋषभ पंत बोले दिमाग में घूम रहा वर्ल्ड कप टीम से बाहर...

ऋषभ पंत बोले दिमाग में घूम रहा वर्ल्ड कप टीम से बाहर क्यों…

25
0
SHARE

वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था. पंत ने सोमवार रात 36 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स पर 6 विकेट से जीत दिलाई. मैच के बाद उन्होंने कहा ,‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था.’

 उन्होंने कहा ,‘मैंने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला. विकेट अच्छा था और मैंने इसका फायदा उठाया. हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ बताता भी रहता है.’ भारत की विश्व कप टीम में दिनेश कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई है.दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह पिच से खुश हैं. उन्होंने कहा ,‘दिल्ली के बाहर पिचें अच्छी मिल रही है. हमें ऐसी पिचों पर खेलना पसंद है जहां गेंद उछलकर बल्ले पर आती हो. पावरप्ले में शिखर ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई,’ वहीं रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा ,‘ यह टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विकेट था. शिखर ने बेहतरीन पारी खेली और पंत काफी दमदार लड़का है. क्रिस मॉरिस और कैगिसो रबाडा की गेंदबाजी भी अच्छी रही. हमें 200 रन बनाने चाहिए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here