Home Bhopal Special भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह बोले- शहीद भी अगर संघ को...

भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह बोले- शहीद भी अगर संघ को पसंद नहीं तो वो ‘शैतान’ हैं..

40
0
SHARE

भोपाल सीट से कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो संघ की मर्जी के खिलाफ बोले वो देशद्रोही है. भारत के शहीद भी अगर संघ को पसंद नहीं तो वो ‘शैतान’ हैं.

मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘शहीद हेमंत करकरे के विरुद्ध संघ के लोगों के बयान से साफ है कि उनके लिए भारत ‘माता’ नहीं, संघ ही सब कुछ है. जो संघ की मर्जी के खिलाफ बोले वो देशद्रोही है. भारत के शहीद भी अगर संघ को पसंद नहीं तो वो ‘शैतान’ हैं. हमने संघ की नहीं, संविधान की शपथ ली है. हम भारत माता के भक्त हैं.

ट्विटर पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘भारत आज एक मजबूत राष्ट्र है. जिसमें संघ की नहीं, कांग्रेस के लोगों के कुर्बानियां शामिल हैं. महात्मा गांधी, इंदिरा जी, राजीव जी के बलिदान हैं, छत्तीसगढ़, कश्मीर, पंजाब, असम, मणिपुर, त्रिपुरा. देश की मिट्टी में कांग्रेस का खून मिला हुआ है. उस खून की खुश्बू संघ को नहीं आती.’

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ BJP के लोग भले मानते हों कि जब जागे तभी सवेरा, लेकिन भारत का सूर्य आपसे बहुत पहले उदय हो चुका था. आजादी के बाद मजबूत भारत बनाने में देशवासियों की मेहनत, सैनिकों/ पुलिसकर्मियों के बलिदान, संविधान की ताकत, कांग्रेस की नीतियां शामिल हैं. राष्ट्र निर्माण यज्ञ है, निजी चमत्कार नहीं’

दिग्विजय सिंह ने पूछा, ‘नेहरु जी ने नए राष्ट्र के रूप में भारत की नींव रखी. उसमें संघ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी सम्मानपूर्वक शामिल किया, सबको साथ लिया. आप जो राष्ट्र बना रहे हैं, उसमें शहीदों तक का सम्मान नहीं. महात्मा गांधी, इंदिरा जी, राजीव जी से हेमंत करकरे तक सब आपके लिए बस राजनीति है? क्यों?’

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कहा था, ‘मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूं. आशा करता हूं कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा. मैं मां नर्मदा से साध्वी जी के लिए  प्रार्थना करता हूं और नर्मदा जी से आशीर्वाद मांगता हूं कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें. नर्मदे हर!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here