Home Bhopal Special एनआईए कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर को दी बड़ी राहत, चुनाव लड़ने पर...

एनआईए कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर को दी बड़ी राहत, चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से किया इंकार…

11
0
SHARE

लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को बड़ी राहत मिली है. एनआईए की कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. साध्वी प्रज्ञा मामले पर सुनवाई के दौरान एनआईए कोर्ट ने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं?  यह चुनाव आयोग का मामला है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा, ”कोर्ट के पास कानूनी अधिकार नहीं है कि जो यह कह सके कि किसे चुनाव लड़ना है और किसे नहीं. यह चुनाव आयोग का मामला है. आयोग तय करेगा कि कौन चुनाव लड़ेगा कौन नहीं.”

बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव बम धमाके में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ सबूत मिले थे. उनकी गाड़ी का इस्तेमाल धमाके वाले जगह पर मिली थी. गाड़ी मिलने के बाद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ धमाके में साजिश के आरोप लगे थे.

बीजेपी में शामिल होने के बाद वह कई बिवादित बयान दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि मेरे श्राप के कारण ही शहीद हेमंत करकरे की मौत हुई थी. हेमंत करकरे एक जांबाज अधिकारी थे. 26/11 हमले के दौरान आतंकियों की गोली से वह शहीद हो गए थे.गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने भोपाल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहां से कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. भोपाल सीट पर 12 मई को मतदान होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here