Home मध्य प्रदेश महापौर की फटकार के बाद हटी गुमटी…

महापौर की फटकार के बाद हटी गुमटी…

10
0
SHARE

अन्नपूर्णा तालाब के पास लगी शराब दुकान को लेकर विरोध कर रहे रहवासियों की मांग पर महापौर ने मंगलवार को शराब ठेकेदार को हड़काया। उसके बाद ठेकेदार ने सामान तो तत्काल ही उठा लिया था, लेकिन गुमटी नहीं हटाई थी। इस पर महापौर ने चेतावनी दी थी कि अगर सुबह तक गुमटी नहीं हटाई तो वे स्वयं बुलडोजर लेकर गुमटी हटाने पहुंच जाएंगी। इसके बाद बुधवार के सुबह ठेकेदार ने गुमटी भी हटा ली।अलंकार पैलेस, पार्श्वनाथ नगर, देवेन्द्र नगर आदि कॉलोनी के रहवासियों द्वारा 15 दिन से ज्यादा समय से किया जा रहा प्रदर्शन और धरना बुधवार को पूरी तरह से सार्थक हो गया।

मंगलवार को जहां शराब ठेकेदार ने अपना सामान हटा लिया तो बुधवार को सुबह उसने अपने कर्मचारियों से सिटी फॉरेस्ट की जमीन पर लगी गुमटी भी हटवा ली। इस पर रहवासियों में खुशी का माहौल था। हालांकि दो दिन पूर्व जब भाजपा नेताओं के आश्वासन पर रहवासियों ने धरना खत्म कर दिया था तो उसी का फायदा उठाकर ठेकेदार ने अपना सामान गुमटी में रखवा दिया था। इसके विरोध स्वरुप सभी रहवासियों ने सीएसपी, कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अफसरों को लिखित में शिकायत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here