Home क्लिक डिफरेंट इस गांव में मिला एलियन, सच्चाई जानी तो रह गए सभी हैरान…

इस गांव में मिला एलियन, सच्चाई जानी तो रह गए सभी हैरान…

29
0
SHARE

आपने एलियन के बारे में आपने किताबों और फिल्मो में पढ़ा और देखा होगा. इसके अलावा कई खबरें इसके बारे में आती भी रहती हैं जो आपको हैरान कर देती हैं. एलियन के नाम से ही हम डर जाते हैं लेकिन क्या हो जब आपके गांव से ही उसे पकड़ा जाए. आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे. इंडोनेशिया के एक गांव में एलियन मिलने की खबर चारो ओर सनसनी फैल गई.

आपको बता दे कि इस बात के फैलते ही लोगों में दहशत फैल गई. किसी ने भी ऐसा कोई जीव इससे पहले नहीं देखा था. हर कोई इसे एलियन कहने लगा. डर के मारे सभी गांव वालों ने इस पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. हर कोई इससे डर रहा था और इसे देखने के लिए बहुत भीड़ जमा हो गई. एक गांव वाले ने कहा कि, “हम डर गए थे. ऐसा हमने पहली बार देखा था इसलिए सभी इसे मारने लगे. लोग तब तक इसे मारते रहे जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गया.”

लोगों ने जब इस जीव पर डंडे बरसाये तो यह जीव घबराकर इधर-उधर भटकने लगा. जैसे ही इस जीव को मौका मिला वह जंगल की भाग गया ताकि लोगों से बच सके. लेकिन इसी  बीच कुछ ऐसी सच्चाई सामने आई जिसे जानकर सब लोग हैरान रह गए. दरअसल एलियन समझ के लोगों ने जिसे मारा था वह कोई और नहीं बल्कि एक भालू था. इस जीव को ‘सन बीयर’ के नाम से जाना जाता है. कई महीनों से खाना ना मिल पाने की वजह से इसकी ऐसी हालत हो गई थी. इसके शरीर के सारे बाल झड़ चुके थे और यह कुपोषण के चलते बहुत कमजोर हो चुका था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here