किरण नगर, पिपलानी में बीसीए की एक छात्रा ने मंगलवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। ये कदम उठाने से कुछ देर पहले वह फोन पर किसी से बात कर रही थी। समझाते हुए मां ने फोन ले लिया और अपनी दुकान पर चली गई। कुछ देर बाद बेटी के फांसी लगाने का पता चला।
किरण नगर फेस-1, पिपलानी निवासी 20 वर्षीय उर्वशी सिंह एक निजी कॉलेज में बीसीए की छात्रा थी। एएसआई ओमकार सिंह ठाकुर के मुताबिक मकान के ग्राउंड फ्लोर उर्वशी की मां किराना दुकान संचालित करती हैं। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे उर्वशी फोन पर किसी से बात कर रही थी। ये देख मां ने उसे समझाते हुए फोन ले लिया। इसके बाद अपनी दुकान पर चली गईं। छोटी बहन जब कमरे में गई तो उर्वशी नजर नहीं आई। ये बात बताई तो मां घर लौटी। देखा तो पहली मंजिल पर उर्वशी ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। फंदे से उतारकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पिपलानी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। पुलिस का अंदाजा है कि फोन ले लेने के कारण ही उसने ये कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।