Home Bhopal Special दिग्विजय सिंह को कभी आतंकवादी नहीं कहा अपने बयानों से पलटीं: साध्वी...

दिग्विजय सिंह को कभी आतंकवादी नहीं कहा अपने बयानों से पलटीं: साध्वी प्रज्ञा..

31
0
SHARE

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा ने बुधवार को एक सभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को आतंकी कहा था. साध्वी प्रज्ञा ने अब अपने बयान से यूटर्न ले लिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने दिग्विजय सिंह को कभी आतंकी नहीं कहा है. साध्वी प्रज्ञा ने ये बातें तब कही जब वो भोपाल के संघ कार्यालय में आई थीं.

खबरों के मुताबिक विवादित बयानों के चलते साध्वी प्रज्ञा को संघ ने तलब किया था. संघ के द्वारा साध्वी प्रज्ञा को विवादित बयानों से बचने की नसीहत दी गई है. संघ के भोपाल मुख्यालय आने पर पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि संघ मेरा परिवार है.

साध्वी प्रज्ञा ने कहा, “एक बार फिर ऐसे आतंकी का समापन करने के लिए संन्यासी को खड़ा होना पड़ा है.” भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी और बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लगातार दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं. इससे पहले प्रज्ञा ने मुम्बई में आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे की शहादत को लेकर विवादित बयान दिया था.बता दें कि साध्वी प्रज्ञा के दिग्विजय सिंह को आतंकी कहने पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने सिहोर जिले के कलेक्टर से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. कलेक्टर के द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद आयोग साध्वी प्रज्ञा के बयान पर एक्शन ले सकता है. भोपाल में छठे चरण में 12 मई को चुनाव होना है. इस दिन यहां आठ सीटों पर चुनाव होना है. देश में आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here