मेडिकल शिक्षा में भी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। इसके लिए एमसीआई ने प्रदेश सरकारों को निर्देश दे दिए हैं। एमबीबीएस और पीजी दोनों ही पाठ्यक्रमों पर यह लागू होगा। इसके लिए अलग सीटों में इजाफा किया जाएगा। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। हालांकि इससे एससी, एसटी और सामान्य पिछड़ा वर्ग की सीटों में कमी नहीं आएगी।