भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि ने गुरुवार को शिमला रेलवे स्टेशन का दौरा किया। शिमला से कालका रेल मार्ग से जाने के लिए सीएजी सुबह 10:15 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेल अधिकारियों ने यहां उनका स्वागत कियाइस मौके पर सीएजी ने शिमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 और 2 का निरीक्षण किया। ‘अमर उजाला’ से बातचीत के दौरान राजीव महर्षि ने कहा कि ‘शिमला बेहद खूबसूरत शहर है और शिमला का हेरिटेज रेलवे स्टेशन यहां की शान है।
’ उन्होंने शिमला रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि शिमला आते हुए वह बाई रोड आए थे, लेकिन विश्व प्रसिद्ध कालका-शिमला रेलवे की खूबसूरती के बारे में काफी सुन रखा था, इसलिए शिमला से लौटते हुए ट्रेन में जाने का कार्यक्रम बनाया।
इस मौके पर रेलवे के एडीआरएम कर्ण सिंह, डीईएम शैलेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी और वाणिज्य निरीक्षक अमर सिंह ठाकुर ने सीएजी को शिमला रेलवे स्टेशन से विधानसभा चौक के लिए लगने वाली लिफ्ट और एस्केलेटर प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी। सीएजी राजीव महर्षि 10:40 पर हिमालयन क्वीन में शिमला से कालका रवाना हो गए।