राजनीति में एक और मशहूर कलाकार की एंट्री हुई है. गायक दलेर मेहंदी आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मनोज तिवारी और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार हंसराज हंस की मौजूदगी में पार्टी का दाम थामा. ध्यान रहे कि दलेर मेहंदी की बेटी की शादी हंसराज हंस के बेटे से हुई है.
दलेर मेहंदी पंजाबी गानों के लिए मशहूर हैं. हाल ही में अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर से टिकट दिया है. हंसराज हंस 2016 से बीजेपी में हैं और पार्टी ने उन्हें उदित राज का टिकट काटकर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से टिकट दिया है. अब माना जा रहा है कि दलेर मेहंदी को भी पंजाब की किसी सीट से बीजेपी मैदान में उतार सकती है.
पंजाब की 13 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे. पंजाब में बीजेपी अकाली दल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. अकाली दल 10 और बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में अकाली दल ने चार, बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने तीन और आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी