सोशल मीडिया में गुरुवार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी नेता बलदेव ठाकुर की पार्टी में वापसी की अटकलों को लेकर चर्चा होती रही। फतेहपुर से भाजपा से बागी होकर 2017 में आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले बलदेव ठाकुर ने अमर उजाला को बताया कि स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार की ओर से उन्हें पार्टी में घर वापसी के लिए कहा गया हैइसलिए वह शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के धर्मशाला में होने वाली नामांकन प्रक्रिया में शामिल होंगे। पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष वह भाजपा में वापसी करेंगे। फतेहपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतिद्वंद्वी रहे प्रदेश भाजपा महामंत्री कृपाल परमार ने कहा कि इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
संगठनात्मक जिला नूरपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सतीश शर्मा शर्मा का कहना है कि उन्हें इसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। पार्टी हाईकमान का फैसला मान्य होगा। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि पार्टी के सर्वोच्च नेतृत्व के निर्णय के बाद बलदेव ठाकुर पार्टी में वापसी कर रहे हैं।